0 देश—विदेश की 63 टीमें उतरी मैदान में,मशाल रैली और रंगीन गुब्बारों से हुआ भव्य शुभारंभ
राजनांदगांव। शौर्यपथ/ दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव में सोमवार को सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य शुभारंभ उत्साह और जोश के बीच हुआ। उद्घाटन समारोह में सैनिक कैडेटों द्वारा आयोजित प्रेरणादायी मशाल रैली और रंग-बिरंगे बैलून उड़ाने के साथ कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई। पूरे परिसर में खिलाड़ियों एवं अतिथियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुबई, कुवैत, मस्कट और ओमान की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिससे आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त हुआ है। कुल 63 टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीपीएस के छात्र आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। खेल केवल शारीरिक कौशल का नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है।
चेयरमैन सौरभ कोठारी ने शिक्षा और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं सीबीएसई ऑब्जर्वर शैलेंद्र मोहन उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और अंतरराष्ट्रीय मित्रता की भावना को मजबूत बनाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश्वर राव कालवा ने खिलाड़ियों को रणनीति, एकाग्रता और खेल भावना के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा, नियमावली और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम बना है। डीपीएस राजनांदगांव ने शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करते हुए इस नेशनल चैंपियनशिप को सफल आयोजन का रूप दिया है। आने वाले दिनों में होने वाले रोमांचक मुकाबले खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।