रायपुर / शौर्यपथ /खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है अब उनके खेल के मैदान का कायाकल्प होने जा रहा है नगरीय निकाय विभाग द्वारा मैदान के संधारण के लिए उपमुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन करने के बाद यह संभव हो गया . बता दे कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायगढ़ जिले के किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत में उन्मुक्त खेल मैदान के निर्माण के लिए एक करोड़ 86 लाख 29 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने संचालनालय से इसकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री साव ने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।