ब्यूरो प्रमुख संतराम कुर्रे
महासमुन्द / शौर्यपथ / शहीद भगत सिंह खेल मैदान में चल रहे पिथौरा प्रीमियम लीग के सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक पवन गुप्ता विशेष अतिथि परमित सिंह निशु माटा ऋषिकेश शुक्ला राजेश मिश्रा विजय गुप्ता मनराखन ठाकुर राजेश बंसल नानू सोनी ने खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ किया।
उपस्थित खिलाड़ियो एवं दर्शकों को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा कि पिथौरा का नाम खेल आयोजनो के लिये प्रदेश भर में जाना जाता है समय समय पर आयोजित होने वाले ऐसे खेल आयोजन पिथौरा क्षेत्र के खेल प्रतिभाओ को आगे लाने मिल का पत्थर साबित हो रहे है जिसका परिणाम है कि प्रदेश स्तर पर हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियो का चयन हो रहा है ऐसे आयोजनों के लिये आयोजकों की मेहनत और लगन सराहनीय है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के कौशलदास मानिकपुरी नवीन साहू सुनील यादव मोहम्मद कलीम मोहम्मद असलम सैलेन्द्र सिन्हा कुशल यादव राहुल चौधरी जय साहू विकास डड़सेना बाबू रौतिया भीमा रौतिया हर्ष पटेल मुख्य रूप सें उपस्थित थे।