Print this page

दलहन, तिलहन फसलों की खरीदी 01 दिसंबर से

  • Ad Content 1

बालोद / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ 2024-25 से प्रारंभ किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025-26 दलहन (अरहर, उड़द, मूंग) एवं रबी 2026-27 में दलहन (चना, मसूर), तिलहन (सरसों) फसल का कृषकों द्वारा समिति के माध्यम से 01 दिसंबर 2026 से 28 फरवरी 2026 तक किए जाने का प्रावधान किया गया है। उक्त फसल उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के प्राथमिक सेवा सहकारी समिति सांकरा (ज), निपानी, लाटाबोड, पीपरछेडी, फागूनदाह, गुरूर, सनौद (पलारी), डौण्डी, चिखलाकसा, डॉडीलोहारा, सुरेगांव, देवरी, नाहंदा, गुण्डस्देही, अर्जुन्दा, भाठागांव (ब), कसौदा का उपार्जन केन्द्र अधिसूचित किया गया है। उन्होेने जिले के किसानो से अरहर, उड़द, मूंग, चना, मसूर एवं सरसों का फसल रकबा का पंजीयन नजदीकी उपार्जन केन्द्रों में एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से पंजीयन सुनिश्चित करने की अपील की है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ