Print this page

PM मोदी के नेतृत्व में 60वीं DGP–IGP कॉन्फ्रेंस का आगाज़—अमित शाह के उद्घाटन के साथ नक्सलवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा पर निर्णायक मंथन शुरू” Featured

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ /
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी रणनीति, आधुनिक और स्मार्ट पुलिसिंग तथा नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन जैसे राष्ट्रीय विषयों पर केंद्रित इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर के DGP, IGP और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए हैं।

इस कॉन्फ्रेंस के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, जो देर रात स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंच चुके हैं। अंतिम दो दिनों में PM मोदी सुरक्षा एजेंडा, पुलिस सुधार और नक्सलवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय रणनीति पर प्रमुख सत्रों का नेतृत्व करेंगे।

अमित शाह ने बताया कि PM मोदी के नेतृत्व में यह वार्षिक कॉन्फ्रेंस अब केवल संवाद नहीं, बल्कि नीति निर्धारण और जमीनी समाधान का प्रभावी राष्ट्रीय मंच बन चुकी है। पिछले 7 वर्षों में 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 2014 के 126 नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटकर अब मात्र 11 रह गई है। साथ ही सरकार ने NIA, UAPA, तीन नए आपराधिक कानूनों और नारकोटिक्स व भगोड़ों पर कठोर प्रावधानों वाले कानूनों से सुरक्षा तंत्र को और सशक्त किया है।
रायपुर में शुरू हुई यह कॉन्फ्रेंस नक्सलवाद के समूल नाश, संगठित अपराध नियंत्रण और देश की आंतरिक सुरक्षा को नई दिशा देने वाला निर्णायक मंच साबित होने जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ