Print this page

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बालोद में शुभारंभ — कलेक्टर, एसपी, पद्मश्री शमशाद बेगम समेत जनप्रतिनिधियों ने हेलमेट पहनकर दिया सुरक्षित यातायात का संदेश

  • Ad Content 1

जागरूकता रथ को हरी झंडी, दोपहिया रैली और जनसंदेशों के साथ न्यू ईयर पर लिया ‘सुरक्षित सड़क’ का संकल्प

बालोद / शौर्यपथ /
जिले में सुरक्षित यातायात को जनआंदोलन बनाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से आज बालोद जिले में राज्यव्यापी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन से जागरूकता रैली निकालते हुए नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस जवानों, महिला कमांडो तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
अतिथियों ने सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

कलेक्टर का संदेश: “नए वर्ष की शुरुआत अच्छे संकल्पों के साथ करें”

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सुरक्षित यात्रा, हेलमेट उपयोग, नशे से दूरी और नियमों का पालन जैसे अच्छे संकल्पों के साथ शुरू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन का नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज और प्रमुख चौराहों पर लगातार जागरूकता गतिविधियाँ चलाई जाएं।

एसपी पटेल का संदेश: “सुरक्षित ड्राइविंग ही जीवन रक्षा”

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और नियमों का पालन जीवन रक्षा की बुनियादी शर्तें हैं। उन्होंने जिले में लागू किए गए ‘बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं’ व्यवस्था की सराहना की और जनता से इसे सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने ‘गुड समैरिटन’ नीति के तहत दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए शासन द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन की जानकारी भी दी।

नगर पालिका अध्यक्ष की अपील: “सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी”

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह को आज के समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने सभी वर्गों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की।

पद्मश्री शमशाद बेगम का प्रेरक संदेश

पद्मश्री सम्मानित श्रीमती शमशाद बेगम ने जीवन को अनमोल बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने नशापान को दुर्घटनाओं की जड़ बताते हुए पूरी तरह त्यागने की अपील की। उन्होंने सड़क सुरक्षा और गौ-सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की पहल की सराहना की।

विशेष आकर्षण: सेल्फी पॉइंट बना जागरूकता का केंद्र

कार्यक्रम स्थल में बनाए गए सड़क सुरक्षा सेल्फी पॉइंट में कलेक्टर, एसपी, नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों ने सेल्फी लेकर सुरक्षित यातायात का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ