राजनांदगांव / शौर्यपथ /
कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में 16 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो सप्ताह तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कृषकों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर विशेष फोकस रहा।
स्वच्छता पर केंद्रित विविध गतिविधियाँ
पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता दिवस, कचरा प्रबंधन, परिसर एवं तालाब की सफाई, पौधरोपण एवं प्रतिदिन स्वच्छता श्रमदान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कृषक एवं छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता प्रश्नोत्तरी भी रखी गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
किसान दिवस पर तकनीकी व्याख्यान और व्यवहारिक जानकारी
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिकों ने—
-
तिलहन फसल उत्पादन
-
मशरूम उत्पादन तकनीक
-
चना एवं गेहूं की उन्नत खेती
-
प्राकृतिक खेती
पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए।
कृषकों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता कृषकों को आम, आंवला, अमरूद सहित विभिन्न फलदार पौधों का वितरण किया गया।
केंद्रीय कृषि मंत्री के संदेश से जुड़े किसान
कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषकों को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन से जोड़ा गया।
साथ ही विकसित भारत जी-राम-जी योजना और विकसित कृषि संकल्प अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।
किसानों को मनरेगा के तहत 100 की बजाय 125 दिवस कार्य उपलब्ध कराने की नवीन प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
वैज्ञानिकों और कृषकों की सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा, वैज्ञानिक डॉ. नूतन रामटेके, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री आशीष गौरव शुक्ला, श्री जितेन्द्र मेश्राम एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी डॉ. योगेन्द्र श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।