20 जनवरी से 5 फरवरी तक मेगा एक्सपो, प्रदेशभर के नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
रायपुर / शौर्यपथ।
छत्तीसगढ़ के वाहन खरीदारों के लिए बड़ी सौगात के रूप में ऑटो एक्सपो–2026 का शुभारंभ 20 जनवरी से किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में यह मेगा ऑटो एक्सपो 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क, सड्डू, रायपुर में आयोजित होगा।
इस अवधि में एक्सपो के अंतर्गत विक्रय होने वाले वाहनों पर 50 प्रतिशत जीवनकाल आरटीओ टैक्स में छूट प्रदान की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को वाहन खरीदी पर उल्लेखनीय आर्थिक राहत मिलेगी। एक्सपो की खास बात यह है कि इसका लाभ प्रदेश के सभी जिलों के नागरिक अपने-अपने क्षेत्र के पंजीकृत डीलरों के माध्यम से भी ले सकेंगे और वाहन का पंजीयन अपने गृह जिले के आरटीओ कार्यालय में करा सकेंगे।
मेगा ऑटो एक्सपो में रायपुर सहित अन्य जिलों के कुल 266 डीलर्स भाग ले रहे हैं। साथ ही देश के प्रमुख बैंक, फाइनेंस एवं इंश्योरेंस कंपनियां कम ब्याज दरों पर ऋण एवं बीमा सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इससे उपभोक्ताओं को एक ही मंच पर बेहतर विकल्प, नई तकनीक के वाहन और किफायती सौदे मिल सकेंगे।