Print this page

किसान हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल : गुरुदयाल बंजारे

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र ने संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे का तूफानी दौरा जारी है। अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 नए सहकारी समिति स्वीकृत कराने के बाद से लगातार लोकार्पण के लिए समिति केंद्रों में पहुंच रहे हैं ,वही सोमवार को अपने दौरा कार्यक्रम में ग्राम गोढ़ीकला और कटई में नवगठित सेवा सहकारी समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे । ग्राम गोढ़ीकला और कटई पहुंचते ही संसदीय सचिव का लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया ।
समिति के उदघाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल पर जमकर हमला किया । वही यहां से मंत्री रहे दयालदास बघेल पर निशाना साधते हुये कहा कि लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रहने और सहकारिता मंत्री होते हुए भी क्षेत्र में किसानों और जनहित के हित को लेकर एक भी उल्लेखनीयनीय कार्य नही कर सके। विभागीय यानी सहकारिता मंत्री रहने के बाद भी किसानों को सहूलियत देने एक भी सेवा सहकारी समिति केंद्र नही खुलवा सके ।
उन्होंने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी है, लगातार किसान हित में कार्य कर रही है । अब छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है । आज किसान हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है , राज्य में जब तक कांग्रेस की सरकार रहेगी तब तक किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यता नही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अंजली दद्दू मार्कण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ , ईश्वर लोधी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी संबलपुर , देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि , सुशील साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट , तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ,नैना कुर्रे,रूपप्रकाश यादव, अमित जैन ,एल्डरमेन नगर पंचायत नवागढ़ , बिरेन्द्र जायसवाल , रामबिहारी वर्मा , भागवत साहू , दिनेश बघेल , सनत वर्मा , कुन्दन घृतलहरे , रनबन वर्मा , द्वारिका सोनवानी के अलावा क्षेत्रीय सरपंच गण, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ