नवागढ़/ शौर्यपथ / नवागढ़ ब्लाक में बढ़ते कोरोना मामलो के चलते अब प्रशासन नवागढ़ में कोरोना मरीज के आइसोलेशन के लिए नवागढ़ कोविड केयर अस्पताल के अतिरिक्त एक और कोविड अस्पताल की सुविधा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जो कि नवागढ़ सुकुल पारा स्थित आईटीआई छात्रावास में बनाया जा रहा है. रविवार को बेमेतरा अपर कलेक्टर संजय दीवान आईटीआई में बनाने वाले नये कोविड अस्पताल का निरिक्षण करने नवागढ़ पहुचे. उनके साथ तहसीलदार रेणुका रात्रे, नवागढ़ सीएमओ डीएल बर्मन, एसडीओ पीडब्लूडी यूके देवांगन एवं एसडीओ पीएचई सहित प्रशासनिक अमला उस्थित रहा. उन्होंने छात्रावास का निरिक्षण कर मौजूद अधिकारियो को कोविड अस्पताल में आवश्यक सुविधाओ का जल्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि इसे अस्पताल को जल्द प्रारम्भ किया जा सके.
बता दें कि वतर्मान में नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे एकमात्र कोविड अस्पाताल महज 20 बिस्तर की क्षमता वाला है, जिसमे केवल गम्भीर परेशानी वाले मरीजो को ही भर्ती किया जा रहा है, बाकि मरीजो को होम आइसोलेट किया जाता है.
आइसोलेशन सेंटर की तरह होगा अस्पताल
नवागढ़ बीएमओ आशीष वर्मा ने बताया कि आईटीआई में बनाया जा रहा नया कोविड अस्पताल लगभग 100 बेड का होगा, जिसमे कोरोना मरीजो को डॉक्टर की निगरानी में आइसोलेट किया जायेगा, वही मरीज को ज्यादा दिक्कत होने पर मरीज को वंहा से सीएचसी स्थित अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. इसके अतिरिक्त एक और आक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल बनाने की भी प्लानिंग चल रही है.
नवागढ़ में 46 मरीज भर्ती, 18 ठीक हुए
बीएमओ वर्मा ने बताया कि नवागढ़ कोविड अस्पताल में अबतक कुल 46 कोरोना के गम्भीर दिक्कतों वाले मरीज भर्ती हुए है, जिनमे से 18 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है,वही 09 को बाहर रिफर किया गया है तथा अबतक 08 मरीजो की मौत भी हुई है. फ़िलहाल नवागढ़ में अभी 12 मरीज एडमिट है. उन्होंने बताया कि रविवार को अस्पातल में ग्राम मरदेही के 65 वर्ष के कोरोना मरीज की मौत हो गई जो कि 11 अप्रैल को संक्रमित पाए गये थे. शनिवार को साँस लेने में दिक्कत के चलते भर्ती किया गया था.
रविवार को नवागढ़ में मिले मात्र 04 मरीज
नवागढ़ वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना के मामलो में अब गिरावट आने लगी है, लेकिन फिर भी सभी स्थिति ज्यादा सुधरी नही है, रविवार को नवागढ़ ब्लाक में 38 नये मामले मिले, जिसमे से 04 मामले नवागढ़ शहर से है. बीते दिनों के आकड़ो को गौर किया जाए तो यह सबसे कम संख्या है.लेकिन अभी खतरा पूरी तरह टला नही है लोगो सतर्कता बरतनी आवश्यक है.
स्ट्रीट वेंडर को लेना होगा परमिशन
जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन 2 में स्ट्रीट वेंडर अर्थात फल, सब्जी आदि विक्रेताओ को ठेले के माध्यम से मोहल्लो में सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक बेचने की छुट मिली है लेकिन उन्हें इसके लिए नगर पंचायत से अनुमति लेनी होगी. नवागढ़ सीएमओ बर्मन ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर के लिए नवागढ़ नगर पंचायत अधिकृत परिचय पत्र प्रदान करेगा, जिसके बाद ही वे वार्डो में जाकर फल, सब्जिया आदि बेच पाएंगे. इसके लिए सभी स्ट्रीट वेंडर्स नगर पंचायत में सम्पर्क कर सकते है अथवा बिना परमिशन वार्डो में बेचने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. रविवार को नवागढ़ पुलिस ने बिना मास्क लगाये घुमने वाले 03 लोगो से 1,500 रूपये जुर्माना वसूला.