Print this page

ऑक्सीजन सिलेण्डर की सुविधा अनुसार बेड की संख्या बढ़ाएं- कलेक्टर

  • Ad Content 1

नई भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के शीघ्र पदभार ग्रहण करने से स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी गति
डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कल दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता के अनुसार शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में बेड की संख्या बढ़ाएं। 2 से 3 दिन के भीतर 350 सिलेण्डर की व्यवस्था होने पर बेड की संख्या बढ़ाएं एवं रोटेशन में रिफिलिंग करवाएं। शासकीय मेडिकल कॉलेज के श्री अरविंद चौधरी ने बताया कि 40 बेड बढ़ाए गए हैं जिनमें से 16 बेड में ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाए गए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि नई भर्ती के चयनित अभ्यर्थी शीघ्र ही पदभार ग्रहण कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी से कंटेनमेंट जोन, होम आईसोलेशन के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम श्री सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ