Print this page

फ्रंट लाईन वर्कर वैक्सीनेशन से हो रहे सुरक्षित : कलेक्टर

  • Ad Content 1

- डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 की समीक्षा
- लॉकडाउन के कड़ाई से पालन के दिए निर्देश

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कल दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराएं। भीड़ इकट्ठा नहीं होना चाहिए। दुकान खुली होने पर सील करें। सघन क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग भी होना चाहिए। फल एवं सब्जी ठेले के माध्यम से तथा किराना सामान होम डिलिवरी के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक मद से कोविड 19 की रोकथाम के लिए अनुशंसा की गई राशि से तेजी से आवश्यक वस्तुएं खरीदे। इसके लिए क्रय समिति का गठन कर दें। विधायकों ने गाड़ी की व्यवस्था कर दी है, इसके लिए ड्राईवर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, खपत एव सप्लाई की जानकारी ली। शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया कि लगभग प्रतिदिन 700 ऑक्सीजन सिलेण्डर की खपत हो रही है। कलेक्टर ने एसडीएम को ऑक्सीजन सिलेण्डर की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर जिन्हें वैक्सीन लगा है, वे संक्रमित तो हो रहे हैं, लेकिन किसी तरह की गंभीर स्थिति या मृत्यु नहीं हुई है। वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित हो रहे हंै। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की आयु से अधिक नागरिकों को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम से कहा कि जिन स्कूलों में टीकाकरण होने वाला है, वे स्कूल अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। 10 दिन तक लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ