Print this page

ऑक्सीजन युक्त होगा कोविड सेंटर, मिले 09 नये कोरोना मरीज

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / आईटीआई छात्रावास में बन रहे कोविड सेंटर का सोमवार को सीएमओ नवागढ़ डीएल बर्मन, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव व युवा कांग्रेसी खेमन टन्डन ने निरीक्षण किया. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के निर्देश पर कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे इस कोविड सेंटर में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. पानी की कमी ना हो इसलिए बोर खनन कराए जाने की साथ ही 1000 लीटर की पांच पानी टंकिया भी लगाई गई है .बिजली पंखा भी दुरुस्त किए गए हैं. श्री यादव ने बताया कि 29 कमरों वाले इस कोविड-19 में लेट बाथ भी पर्याप्त है . फिलहाल एक एक कमरे में दो दो बेड लगाए गए हैं. आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा .
ऑक्सीजन भी होगा उपलब्ध
एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने बीएमओ आशीष वर्मा से चर्चा करने के बाद बताया ,कि कोविड सेंटर में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑक्सीजन की उपलब्धता एक-दो दिन में सुनिश्चित कर ली जाएगी.
सोमवार को मिले 09 मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ो के अनुसार सोमवार को नवागढ़ ब्लाक में कुल 40 नये कोरना मामले सामने आये है, जिसमे 09 कोरोना संक्रमित नवागढ़ शहर से है. नवागढ़ शहर में कोरोना संक्रमितो में लगातार वृद्धि चिंता का सबब बन रही है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ