Print this page

कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति की जिम्मेदार राज्य सरकार : ओमप्रकाश जोशी

  • Ad Content 1

बेमेतरा / शौर्यपथ / भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी और जिला सन्गठन प्रभारी अजय राव ने सोमवार को जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओ एवं पत्रकारों से वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति एवं अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनो पर चर्चा किया। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला महामंत्री विकास धर दीवान और नरेन्द्र वर्मा के साथ जिले के सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी जुड़े। प्रभारी राव ने बेमेतरा में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दिशाहीन है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा शासनकाल के 15 वर्षो में बनाई व्यवस्था को चौपट कर दिया है. कोरोना की पहली लहर के बाद के समय में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्य्स्वथाओ को दुरुस्त करने के बजाय आँख मूंदे बैठी रही, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता को कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति झेलनी पढ़ रही है. केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने राज्य को 800 करोड़ रूपये दिए लेकिन राज्य सरकार उसका सदुपयोग नही क्र पाई.
जोशी ने बताया कि केद्र द्वारा भेजे 2500 वेंटीलेटर को महीनों खोला नही गया और अब उसके खराब होने का आरोप लगा रहे है.उन्होंने का कि बढ़े दुर्भाग्य कि बात है कि जिस विभाग को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी उसी विभाग के मंत्री बैठक से नदारद रहे. बेमेतरा जिले कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, एकतरफ जंहा सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि गायब है,ऐसे में जिला भाजयुमो ने लोगो की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया है और यथासम्भव मदद कर रहे है.
जिला प्रभारी राव ने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में सरकार नाकाम रही है. लोग भटक रहे है. अस्पताल में न ही बेड बची है और न ही संसाधन उपलब्ध कराए गये है. अस्पतालों में न वेंटीलेटर है और न ही ओक्सिजन, स्थिति बढ़ी नाजुक हो गई है. राज्य सरकार संसाधनो का उचित उपयोग नही कर पाई.
पूर्व संसदीय सचिव बाफना ने कहा कि कोरोना काल में हमने बहुत कुछ खोया है, जिले के कई भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आज हमारे बिच नही रहे. प्रदेश एवं जिला में स्थिति भयावह है. इंजेक्शन तक की कालाबाजारी चल रही है.अस्पतालों में बेड नही बचे है, अधिकारी अपने हाथ खड़े कर रहे है. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त व्यस्व्था देने में असमर्थ रही है. उन्होंने अपील किया कि ऐसे गम्भीर महामारी के समय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आगे आये और लोगो का सहयोग करे.
पूर्व विधायक चन्देल ने कहा कि काग्रेस द्वारा टिकाकरण को लेकर जमकर भ्रम फैलाया गया था. आज टिका लगवाना अति आवश्यक है, 45 वर्ष से अधिक सभी लोगो को टिका लगवाने के लिए प्रेरित करें. बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान ने किया. जिसमे दयावन्त धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, बब्लू राजपूत, दिपेश साहू, आकिब मलकानी, लक्ष्मीलता वर्मा, परमेश्वर वर्मा, अजय शर्मा, मधु रॉय, निशा चौबे आद शामिल हुए.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ