Print this page

स्थानीय नेतृत्व पर बेफिजूल आरोप लगाने से बेहतर है, तकलीफ ग्रस्त लोगो की करें मदद : कांग्रेस

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने कुछ शोसल मिडिया के माध्यम से इस भयंकर कोरोना महामारी में स्थानीय नेतृत्व के ऊपर आरोप लगाने वालो पर व्यंग्य कसते हुए उनके आरोपो पर कडा प्रहार किया और कहा कि आरोप लगाने से पहले लोगो को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि वे लोग इस मुसीबत के समय में आम लोगो के लिए क्या कर रहे है।
आरोप लगाने को जवाब देते हुए जैन ने कहा की विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयास से ब्लॉक मुख्यालय में 20 बिस्तर का कोविड अस्पताल खोला गया है, इसके साथ ही खाली पड़े आईटीआई भवन को आम लोगो के लिए सर्वसुविधा युक्त 100 बिस्तर अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, उक्त कोविड अस्पताल के लिए चिकित्सा अधिकारी के लिए 6 पद स्टॉप नर्स के लिए 16 पद,वार्ड बॉय के लिए 16 पद,स्वीपर सह सफाई कर्मी के लिए 12 पद के साथ सुरक्षा कर्मी के 6 पदों सहित कुल 56 पदों के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका है।
जैन ने कहा की विधायक बंजारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ ही वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से सतत संपर्क बनाये हुए है,और लगातार अपनी निगरानी और जानकारी में सभी कार्य करा रहे है। विधायक बंजारे के कार्यालय द्वारा जारी किये गए फोन नम्बरो पर क्षेत्र के अलावा प्रदेश के अलग क्षेत्रो में रहने जान पहचान के लोगो की भी मदद बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। एल्डरमैन जैन ने आरोप लगाने वालो से कहा की बिना कुछ भी जाने समझे आरोप लगाने से बेहतर है कि आप अपने स्तर पर तकलीफ ग्रस्त लोगो के की मदद करे।
दाढ़ी,खंडसरा क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ने बताया की 30 बिस्तर अस्पताल को विधायक बंजारे के निर्देश में सुविधा युक्त 90 बिस्तर किया जा रहा है,इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रो के गांवों में दवाई वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। छिरहा अस्पताल के बारे में बताते हुए आदर्श सिंह ठाकुर ने बताया की अस्पताल में जरूरत की सभी सामग्री मौजूद है,ज्यादा तकलीफ होने पर जिला मुख्यालय में मरीजो को इससे और बेहतर इलाज के लिए भेजा जाता है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू,जिला महामंत्री विजय यादव,आरिफ बांठिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे,जिला सचिव अरमान साहू ने बताया की नांदघाट-मारो क्षेत्र के अस्पतालो में संक्रमित के प्रारंभिक उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है, मरीजो की हालत ज्यादा ख़राब होने की स्थिति में ही बेहतर इलाज के लिए ब्लॉक मुख्यालय नवागढ़ में भेजा जाता है,जहाँ इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है।
नवागढ़ जीवनदीप समिति के सदस्य रितेश तिवारी,गुरुभेज गुम्बर,राजा बिसेन,इलियास खान,आकाश दिवान और लव जांगड़े ने बताया की स्टॉप की कमी को देखते हुए विधायक ने जीवनदीप समिति से स्थानीय जरूरतमंदो की भर्ती के लिए सुचना निकालने बोल दिया है,साथ ही बीएमओ को निर्देश किया है कलेक्टर को डिमांड लेटर लिखने को कहा है,जिस पर तत्काल पत्र लिख दिया गया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ