० जरूरतमंद मरीजों को आपातकाल स्थिति में कराया जाएगा उपलब्ध
० कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ली गई टेलिफनिक सहमति
राजनांदगांव / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के भीषण त्रासदी को देखते हुए जरूरतमंद मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य के चलते राजगामी सम्पदा न्यास के द्वारा 20 नग ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर खरीदने पर टेलीफोन पर चर्चा कर इसकी सहमति ली गई।
यह ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं और जनकल्याण को सर्वोपरि मानकर अपनी नियमावली का पालन करते हुए और उसकी सार्थकता सिद्ध करते हुए राजगामी संपदा न्यास के द्वारा यह सुविधा जरूरतमंद मरीजों को आपातकाल स्थिति में उपलब्ध कराई जाएगी। ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर खरीदने रायपुर के एक बड़े वितरक से बात हुई है। इस महीने के अंत तक इसके उपलब्ध हो जाने की पूरी संभावना है।
राजगामी सम्पदा न्यास के कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को एक पत्र के माध्यम से कोरोना महामारी के संकट से अवगत कराया गया। राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से इस मामले को लेकर सलाह ली। इसके बाद वासनिक ने राजगामी संपदा के सदस्यों मिहिर झा, रमेश खंडेलवाल और गोवर्धन देशमुख से टेलीफोन पर चर्चा कर सहमति इसकी ली गई।