राजनंदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण का सबसे खतरनाक दौर इस समय चल रहा है। सभी तरफ स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। इस संकट में एक-दूसरे का सहारा बनने की जरूरत है। निःस्वार्थ सेवा की कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं से हमें रुबरु कराती है। गुरूद्वारा बंदीछोड़ पतशाही तुमड़ीबोड़, राजनांदगांव शांति, सम्मान, समानता के आदर्शों पर कार्य कर रही है। गुरुद्वारा से ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी और सेवादारों द्वारा राजनांदगांव जिले के वनांचल साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों के लिए मॉस्क दिया गया।
गौरतलब है कि गुरुद्वारा बंदीछोड़ पतशाही तुमड़ीबोड राजनांदगांव के सेवादार गत वर्ष हजारों प्रवासी मजदूरों के मदद में भी आगे आए थे। वनांचल क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आना निःसन्देह काबिले तारीफ है। सेवादार ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी कहते है कि हर व्यक्ति भगवान के समान है, चाहें उनका धर्म, जातिए लिंग या पंथ कोई भी हो। देश में फैले कोरोना महामारी के बीच लगातार जनसेवा कर रहे हैं।