Print this page

समुचित उपचार के बाद- 311 कोरोना मरीज़ो को मिला संक्रमण से छुटकारा

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स में कोविड संक्रमित समुचित ईलाज के फलस्वरूप कोविड निगेटिव और स्वस्थ होने के बाद आज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन से 311 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1284 बेड और निजी अस्पतालो में 130 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 836 बेड और 06 निजी अस्पतालों में- 55 बेड रिक्त है।
आॅनलाई उपलब्ध जानकारी के अनुसार शनिवार 24 अप्रैल सायं 05 बजे तक की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के -09 बेड में और आक्सीजनयुक्त- 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई भी बेड रिक्त नहीं हैं। जिले मेें संचालित- 12 कोविड केयर सेंटर्स में- आक्सीजन युक्त - 44 और सामान्य वार्ड के -792 बेड रिक्त है।
निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड -
निजी- 06 अस्पतालो में कुल- 130 बिस्तर कोविड उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के- 17 बेड और आक्सीजन युक्त- 38 बेड रिक्त है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ