Print this page

बाजार में व्यापारियों एवं सब्जी-फल ठेलेवाले एवं बैंकों में सैम्पल लें : कलेक्टर

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि राजनांदगांव जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। इसी आदेश के अनुक्रम में दोपहिया एवं चारपहिया वाहन शो-रूम को कोरोना प्रोटोकाल के आवश्यक शर्तों के साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
उन्होंने टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे में वैक्सीनेशन एवं पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण केस में कमी आई है, लेकिन सावधानी एवं सर्तकता बहुत जरूरी है। सघन अभियान चला कर सैम्पल लेने का कार्य करें। विशेषकर भीड़ वाले स्थानों में सैम्पल कलेक्शन का कार्य अवश्य करें। बाजार में व्यापारियों, सब्जी-फल ठेलेवाले तथा बैंकों में सैम्पल लेने का कार्य जारी रखें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, डीएसपी यातायात पुलिस गजेन्द्र सिंह, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ