नवागढ़ / शौर्यपथ / बुधवार को बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल बैठक ली. बैठक में संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे वर्चुअल रूप से शामिल होकर नवागढ़ विधानसभा के लिए आवश्यक विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखें। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर कोरोना टेस्टिंग करने, संक्रमित मरीजों को अलग आइसोलेट करने एवं कोरोना मामलों की सतत निगरानी पर बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया।
इसके साथ ही विधानसभा समेत पूरे जिले में टीकाकरण के लिए जागरूक करने एवं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की मांग की गई। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था और अवैध शराब के मुद्दे पर भी चर्चा हुई ,जिसपर संसदीय सचिव बंजारे ने अवैध कार्यों पर लगाम लगाने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए । संसदीय सचिव ने प्रभारी मंत्री व कृषि मंत्री से वर्चुअल बैठक के दौरान किसानों की समस्या को उठाते हुए खाद बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने और समय पर बीज व खाद आपूर्ति से अवगत कराया , जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने खाद बीज के भंडारण को लेकर आश्वस्त किया ।वही कलेक्टर को भंडारण की पर्याप्त मात्रा रखने निर्देश दिए ।
बैठक में प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे , बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा कलेक्टर शिव अनंत तायल ,पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।