० कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर पहुंचा 1.80 पर, रिकवरी दर 95.76 प्रतिशत रही
० बाजार खुलने के साथ ही रखनी होगी सावधानी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने में जिले में लॉकडाउन का असर काफी कारगर रहा है। प्रतिबंधों के सकारात्मक प्रभाव के कारण आखिरकार कोरोना की विषम परिस्थिति को जीतने में हम सफल रहे। 1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कोरोना पॉजिटिविटी ग्राफ एक बार बढ़ते हुए फिर क्रमशः नीचे ढलान समाप्ति की ओर बढ़ता चला गया है। अब कोरोना पॉजिटिविटी दर कम होते हुए 1.80 प्रतिशत हो गया है। इस गंभीर बीमारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 के केस का असर दिखाई दिया। शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना की इस विभीषिका को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए। कोविड-19 की इस विभीषिका के कठिन समय में स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। पिछले अप्रैल में वेदना है, अपनों को खोने का गम है। 12 एवं 13 अप्रैल को कोरोना की रफ्तार कहर बनकर गिरी और अपनी तीव्र गति 36.55 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर पर रही। एक ऐसा मंजर जहां सेवा, सहयोग एवं मदद के लिए सभी अचानक एक साथ आगे आए। लॉकडाउन के कारण ही स्थिति नियंत्रित रही। 24 मई को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.80 प्रतिशत है तथा रिकवरी दर 95.76 प्रतिशत रही है। आने वाले समय में बाजार के खुलने के साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा के लिए आगे भी एहतियात रखना होगा। सभी को वैक्सीनेशन कराना होगा और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम रात-दिन लगी हुई है। हमारे कोरोना वारियर्स ने अपनी अथक सेवाएं दे रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर एकजुटता के साथ सहयोग एवं समन्वय से कार्य किया। किसी ने भोजन दिया तो किसी ने अन्य सुविधाओं का बीड़ा उठाया है। एकता और सहयोग के साथ ही मजबूत इरादों के साथ ही जिलेवासियों ने कोरोना का मुकाबला किया। डेडिकेडेट कोविड-19 मेडिकल हॉस्पिटल पेण्ड्री राजनांदगांव में 300 बेड है। अभी यहां 222 ऑक्सीजन बेड एवं 78 सामान्य बेड है। जहां इलाज अभी भी जारी है, इसके साथ ही कोविड ट्रीटमेंट सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में भी इलाज लगातार जारी रहा। वहीं निजी चिकित्सालयों में भी उपचार किया गया। मेयर कोविड केयर सेंटर, संस्कारधानी कोविड केयर सेंटर, उदयाचल कोविड केयर सेंटर, एबीस कोविड केयर सेंटर, प्रेस क्लब कोविड केयर सेंटर, एकलव्य हॉस्टल पेण्ड्री कोविड केयर सेंटर, सिंधु कोविड केयर सेंटर सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर में संस्थाओं ने कोविड-19 के मरीजों को लगातार सेवाएं दी गई है। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रेस क्लब कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 मरीजों को सेवाएं दी गई।
कोरोना की तीसरी लहर की अनिश्चितता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है। शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में 100 ऑक्सीजेनेटेड बेड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईंट हेतु सहमति प्रदान की गई है। सोमनी, मानपुर एवं डोंगरगांव में ऑक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना के लिए शासकीय स्वीकृत प्राप्त हुई है। वहीं डोंगरगांव में 40, अम्बागढ़ चौकी में 30, गंडई में 30 एवं खैरागढ़ में 30 ऑक्सीजेनेटेड बेड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईप लाईन की स्वीकृति प्रदान की गई है। सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड हैं, 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा और 100 सामान्य बेड रहेंगे। साथ ही 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है। कोरोना से सुरक्षा के लिए भीड़ के स्थानों में जाने से बचना है। मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन, साबुन से हाथ धोने एवं सेनेटाइज करते रहने को अपने आदत एवं व्यवहार में लाना होगा।