Print this page

महापौर सबसे पहले राहुल गांधी से बीएनसी मिल उद्योग खुलवाएं - शरद सिन्हा

  • Ad Content 1

 राजनांदगांव ।शौर्यपथ/  हमालपारा वार्ड नं. 26 के  पार्षद व युवा भाजपा नेता शरद सिन्हा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के लोकप्रिय विधायक डॉ. रमन सिंह पर उद्योग खुलवाने की बात कहने वाली महापौर श्रीमती हेमा देशमुख को करारा जवाब देते हुए कहा कि चुनाव के समय गंज चौक में हजारों जनता व कांग्रेसी नेताओं के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आते ही नांदगांव के बंद पड़े बीएनसी मिल को खुलवाने की बात की थी। आज प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता है, नगर निगम में कांग्रेस बैठी है, ऐसे में महापौर को चाहिए कि अपने आका राहुल गांधी को कहकर कांग्रेसियों व उनके चट्टे - बट्टे ट्रेड यूनियन वाले कम्युनिस्ट नेता के कारण बंद पड़े बीएनसी मिल को खुलवाये और राजनांदगांव की जनता से किये गये अपने वादे को निभाए। श्री सिन्हा ने नगर निगम व शहर कांग्रेस की राजनीति में एकला चलो की राजनीति करने वाली महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से कहा कि राजनांदगांव के दानवीर राजा के घोर विरोधी कांग्रेस ने जिले में और कोई उद्योग खुलने नहीं दिया। पूर्व सांसद शिवेन्द्र बहादुर ने केन्द्र द्वारा जिले में लगाये जा रहे रेल्वे एक्सल प्लांट को उन्हें मुंहमांगी कमीशन नहीं मिलने पर अन्यत्र भेज दिया। जिले के टेड़ेसरा, ठेलकाडीह में बड़े - बड़े उद्योग स्थापित थे। कांग्रेस व कांग्रेसियों के पिछलग्गु कम्युनिस्ट पार्टी के ट्रेड युनियन नेताओं ने मजदूरों को भड़का - भड़का कर धरना, आंदोलन कर करके तमाम उद्योग धंधे बंद करा दिये। यह तो गनीमत है, कि डॉ . रमन सिंह ने जिले में कुछ ऐसी परिस्थतियां पैदा की व उद्योगपतियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार किया जिसके चलते सोमनी क्षेत्र, डोंगरगांव व राजनांदगांव में हजारों मजदूरों को काम देने वाले उद्योग धंधे चल रहे हैं। यहां के बीड़ी रोजगार का भट्ठा बैठाने में कांग्रेस के मुख्य भूमिका रही है। बाबा रामदेव के हजारों लोगों को काम देने वाले फुड पार्क को कांग्रेसियों ने आंदोलन कर खुलने नहीं दिया। अतः कांग्रेसी उद्योग - धंधे की बात न करें तो ही अच्छा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 30 May 2021 20:36
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey