राजनांदगांव / शौर्यपथ / फरवरी 2020 से लेकर आज तक देश की मजदूर जनता कोरोना रूपी महामारी से लगातार जुझ रहे है और इस आपदा से हमेशा के लिए अपने परिजन को खो रहे है। यह आरोप जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने लगाया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस महामारी से लाखों लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है। बहुत से लोग बेरोजगार और आर्थिक मार झेल रहे है, तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग शारीरिक कष्ट कष्ट में है। महामारी को रोकने का कारगर उपाय केवल टीकाकरण ही है, जिसकी रफ्तार उपलब्धता की कमी से धीमे और रूक कर चल रही है। इस संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना संबंधी गलत नीतियों को जिम्मेदार माना जा रहा है।
जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष गोलू नायक ने कहा है कि कोरोना पर केंद्र के मोदी सरकार की लापरवाही से लाखों जनता की जान चली गई। हजारों परिवार बिखर गए। प्रेस वार्ता एवं ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा कोरोना के दुष्प्रभाव और संक्रमण के फैलाव के बारे में बार-बार मोदी सरकार को आगाह किया गया, किन्तु मोदी ने न कुछ कहा सुना और न ही कोई अमल किया।