राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरगा रोड़ आम जगल में सुनील मरकाम उर्फ टीर्ल नाम का व्यक्ति अपने हाथ में तलवार रखा है व रोड से आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर डी. श्रवण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अति. पुलिस अधीक्षक, लोकेश देवांगन नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी थाना लालबाग के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार बघेल, हमराह स्टाफ घटनास्थल रवाना होकर बरगा मोड़ के पास पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए लहराते हुए मौके पर मिला जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ पर तलवार लहराने वाला व्यक्ति अपना नाम सुनील मरकाम उर्फ टीस निवासी अटल आवास पेंड्री का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से मौके पर गवाहों के समक्ष धारदार तलवार जप्त कर आरोपी को तलवार रखने एवं लहराने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया, जिसने नोटिस के जवाब में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया।
आरोपी का यह कृत्य धारा 25, 27 आर्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से गवाहों के समक्ष गिरफ्तारी के कारण सूचना से अवगत कराकर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई एवं अपराध क्रमांक 223/21 धारा 25, 27 आर्स एक्ट कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शेषनाथ चौबे, किशोर यादव, आरक्षक कैलाश मसीह, राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।