Print this page

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में हो रही सिलसिलेवार चोरियों का खुलासा

  • Ad Content 1

० आधा दर्जन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल


राजनांदगांव / शौर्यपथ / पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में चोरों का आतक को चुका था। चोरों ने सलानपहरी के शासकीय विद्यालय से पंखा (सिलिंग फेन), एक्जास्ट फेन लेपटाप बैग सहित प्रोजेक्टर, डी. लिंक स्कूल सर्वर, एक्सेस पाइंट, किमती लगभग 185, 000 का मशरुका ग्राम हाथीकन्हार के प्राथमिक स्वाध्य केन्द्र से सिलिंग पंखा कीमत 3000 रूपये, कुलर कीमत 2000 रूपये, कपड़ा परदा कीमत 500 रूपये, गद्दा लगा हुआ पतंग कीमत 1500 रूपये कुल योग 7000 रूपये, कोटरा के ग्राम पंचायत भवन से 1 गैस सिलेंडर (भारत गैस कम्पनी का), पंचायत भवन में लगे सिलिंग पंखा, 10 नग एगल तथा गोबर तौलने वाला इलेक्ट्रानिक तराजू कुल किमती 14800 रूपये तथा गोलीटोला के स्कूल से मा.शा. में 7 नग पंखा, विज्ञान कीट, स्टील थाली 5 नग, गिलाश 5 नग तथा प्रा. सा. में 4 नग पंखा एवं 1 नग दिवाल घड़ी कुल जुमला किमती 6,000 रूपये रात्रि में ताला तोड़कर चोरी कर लिया था। चोरी की इन सिलसिलेवार वारदातों से क्षेत्र में दहशत और आतंक का माहौल हो गया था। शासकीय सम्पत्ति की सुरक्षा के प्रति लोगों में भय व्याप्त हो गया था। चोरी इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुरेशा चौबे के मार्गदशन में तथा एसडीओपी अंबागढ़ चौकी घनश्याम कामड़े के निर्देशन में थाना में एक विशेष टीम इन वारदातों पर विराम लगाने और चोरों को पकड़ने बनाई गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा था, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही थी। मुखबीर भी घटना स्थल व आसपास के गांव में लगाये गये थे। मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग लैपटाप व अन्य समान सस्ते में बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है। पुलिस ने इस सूचना पर प्रॉक्सी ग्राहक भेजकर मशरूका देख और चोरी वाला मशरूका होना तस्दीक किया। तत्कात पुलिस पार्टी रेड कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू की, तब आरोपी ने ग्राम छछानपहरी के स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस को और मशरूका जप्त होने की संदेह पर हिकमतअमती से पूछताछ करने पर और भी 3 जगहों पर चोरी करना आरोपियों द्वारा कबूल किया गया तथा बारी-बारी सभी अपराधों में थोरी गये जुमला 2,70,000 रूपये का मशरूका को चोरों से विधिवत जप्त किया गया और प्रत्येक प्रकरण में गिरफ्तारी, अपराध सबूत होने पर थाना अंबागढ़ चौकी द्वारा की गई। चोरी की इन वारदातों को खिलेश्वर निर्मलकर पिता बसंत निर्मलकर उम्र 26 साल निवासी गोर्राटोता, नीरज निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 19 साल निवासी आमापारा वार्ड नं 5 अंबागढ़ चौकी, विवेक निषाद उर्फ गोलू पिता हेमचंद निषाद उम्र 19 साल निवासी सिरमुंदा पाना अंबागढ़ चौकी अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ अंजाम दिये थे। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल भी जप्त की गई है। प्रकरण में अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में टीम में सउनि श्याम ठावरे, सउनि जीएस किरगे, प्रधान आरक्षक उमेश यादव, प्रधान आरक्षक जनक लाल उमरिया, आरक्षक मुकेश ठाकुर, आरक्षक सुनीत सिंह, आरक्षक विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ