राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के बयान का पलटवार करते हुवे कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा में कई सालों के बाद विकास के काम देख कर भाजपा के नेता बौखला गए हैं। भाजपा शासन में डोंगरगढ़ क्षेत्र में विकास के काम नहीं हुए थे। सालों के बाद डोंगरगढ़ क्षेत्र में विकास की गंगा डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रयास से बह रहे है, जब से भूपेश सरकार आई है, तब से डोंगरगढ़ की सुध ली है व विकास क काम देख भाजपाइ बौखला गए है।
डोंगरगढ़ विधानसभा में तेजी से विकास के काम शुरू हो गए हैं। कोरोना काल में मनरेगा में लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला। हर किसी को राशन मिला। आज तक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भाजपा के विधायकों ने दौरा नहीं किया, जितना कि दौरा हमारे लोकप्रिय विधायक इन दिनों तेज गर्मी के बावजूद भी वनांचल क्षेत्रों में जा रहे हैं। लोगों के काम हो रहे हैं। क्षेत्र की जनता खुश है, लेकिन भाजपा के नेता लोग दुखी हैं, अगर विकास देखना है तो क्षेत्र का दौरा कर देखे। जिला सदस्य श्यामकर कोरी बयानबाजी न करें। भाजपा सरकार 15 में जो न कर सकी व कांग्रेस सरकार का ढाई साल में कर दिखाया है।