Print this page

डोंगरगढ़ विधायक के लोकप्रियता से घबरा रहे भाजपाई : सौरभ वैष्णव

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के प्रदर्शन को हास्यप्रद बताते हुए कहा कि टार्च लेकर ढूंढना है, तो भाजपाईयों को राजनांदगांव के विधायक व संसाद को ढूंढना चाहिए जो कहा लापता है किसी को नहीं पता। सांसद को तो क्षेत्र की जनता पहचानती भी नहीं है। चुनाव जीतने के बाद कोई अता-पता नहीं है, वहीं हाल राजनांदगांव के विधायक का है, टार्च लेकर ढूंढना है तो उन्हें ढूंढे जो कोरोना काल मे दिखे भी नहीं व राजनांदगांव 2 घंटे के लिए आते है। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के लोकप्रियता से घबरा रही है। भाजपाई जो क्षेत्र में विकास कर रहे है व लोगों के बीच कोरोना काम में मदद कर रहे है। क्षेत्र क विकास जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर व भाजपाइयों को पच नहीं रहा है। आपने आपको अखबारों में बने रहने के लिए कुछ भी हरकत कर रहे है। 15 साल में तो कुछ कर सके नहीं उल्टा कांग्रेस सरकार बनाने के बाद हो रहे विकास कार्यो से ततकलीप हो रही है। टार्च लेकर ढूंढने की जरूरत राजनांदगांव विधायक व सांसद को है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ