Print this page

डोम्हाटोला में स्कूल में अहाता की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, जनपद सभापति ने निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / ब्लॉक के डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत डोम्हाटोला में स्कूल अहाता निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू के मुख्यातिथि में किया गया। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण का मांग किया गया था, जिस पर क्षेत्रीय जनपद व सभापति ओमप्रकाश साहू द्वारा गौण खनिज से 5 लाख रुपये स्वीकृति कराया गया। अतिथियों द्वारा स्थल पर विधि-विधान से पूजा अर्चना किया गया। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि अहाता निर्माण से स्कूल के बच्चों को फायदा मिलेगा। भूमिपूजन में प्रमुख रूप सरपंच खिलेश्वरी साहू, होश साहू, उपसरपंच नीलकंठ गंधर्व, सचिव ओमकार निर्मकार, पंच अजय वर्मा, अनिल यादव, पुनाराम, ओमप्रकाश साहू, लेखराम साहू, राजकुमारी वर्मा, कुंवारिया कुंजाम, अवन्तिम वर्मा, भुपेश्वरी, टीलेश्वरी, अनिता, खेमिन साहू, हिरौदी वर्मा आदि उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ