Print this page

199 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा जिले में शराब कोचियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर जय प्रकाश बढ़ई के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर देशी शराब दुकान मानपुर के पीछे वन विभाग के जंगल में एक पेड़ के नीचे आरोपीगण खिलावन कोमरे पिता कुंजलाल उम्र 24 वर्ष, निवासी पुतरगोंदीकला, थाना अं. चौकी एवं प्रेमनाथ पिता द्वारिका नाथ धुर्वे, उम्र 21 वर्ष, निवासी बाजारपारा मानपुर, थाना मानपुर के कब्जे से 199 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 15,920 रूपये को पकड़ा गया। आरोपीगण को अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर वैध कागजात प्रस्तुत करने कहा गया, जो अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखने/ले जाने के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जाहिर किये। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर, आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 35/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया एवं मामला अजमानतीय होने से आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी मानपुर, उप निरीक्षक दुवेन्द्र सिंह टेकाम, उप निरीक्षक रामनरेश यादव एवं आरक्षक इन्द्रजीत अनंत, आरक्षक मनोज बंजारे, आरक्षक 476 मेंहर भंडारी, आरक्षक शिवाजी राव, आरक्षक हुमेंद्र कुमार साहू, आरक्षक प्रकाश सिदार का कार्य विशेष सराहनीय रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ