जनसेवा ही संगठन की पहली प्राथमिकता ,जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर है : दीपक सोनी
राजनांदगांव। शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के दौर में हुई बहुत-सी निराशाजनक घटनाओं के बाद लोगों में अब सकारात्मक भाव भी दिखने लगे हैं। जनसेवा को लेकर तत्परता लगभग हर वर्ग में दिखाई देने लगी है। इसी क्रम में युवा जोगी ब्रिगेड टीम ने दीपक सोनी की अगुवाई में जिला चिकित्सालय पहुंचकर न सिर्फ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। टीम के सदस्यों ने मरीजों को उनकी राहत हेतु हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। टीम के प्रमुख दीपक सोनी ने जिला जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक की भी मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। वहीं मानपुर से आई चिंता बाई ने बताया कि, उन्हें ए-पाजिटिव खून की आवश्यकता है, जिस पर जोगी ब्रिगेड टीम के सदस्यों ने तत्काल खून की व्यवस्था कराई। जोगी ब्रिगेड टीम के प्रयास से समय पर खून की उपलब्धता से राहत पाकर चिंता बाई ने भी उनका धन्यवाद किया। टीम के दीपक सोनी ने कहा है कि, जनसेवा ही उनकी व उनके संगठन की पहली प्राथमिकता है। जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर हैं और इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मरीजों का हालचाल पूछा गया। इस मौके पर दीपक सोनी के साथ रोहन टंडन, हिमांशु रामटेके, दीपक देवांगन, अंकुश सोनी, मोनी यादव, गोविंद यादव, अंकित ठाकुर व संकेत खापर्डे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
------------------