राजनांदगांव।शौर्यपथ / 8 जून मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आव्हान पर 21 जून को जनता कांग्रेस पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश के सभी लोकसभा प्रभारियों की जूम वर्चुअल मीटिंग ली गई, जिसमें दुर्ग लोकसभा प्रभारी के रूप में नवीन अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए प्रमुख रूप से शराब बंदी, युवाओं को रोजगार, सदस्यता अभियान, प्रशिक्षण सहित अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। श्री अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में जान गंवाने वाले ऐसे लोग जो परिवार को पालने वाले एक मात्र मुखिया थे, ऐसे परिवार को प्रतिमाह आर्थिक मदद प्रदान करने की सलाह दी गई। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों व आश्रित ग्राम में मुनादी करवाकर शिविर आयोजित किया जायेगा और सदस्यता अभियान के लिए स्टॉल लगाकर बड़ी संख्या में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान के बाद जो लोग पार्टी के सदस्य बनेंगे उन्हें सदस्यता के एक सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। शराब बंदी को लेकर हर स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। ----------------