0 चोरी की योजना बनाते 06 आरोपी गिरफ्तार।
0 सानवी मेडिकल स्टोर ममतानगर में हुये चोरी का खुलासा
0 सेठी नगर में बारदाना दुकान में हुये चोरी का खुलासा ।
0 फरहद चौक के किराणा दुकान में हुये चोरी का खुलासा । 0 सोमनी क्षेत्र में हुये चोरी के मामलों का खुलासा ।
राजनांदगांव । शौर्यपथ / लॉक डाउन खुलते ही चोरी के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी० श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में शहर के कोतवाली, लालबाग, सोमनी के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड की कार्यवाही की गई जिसमें शहर में चोरी के विभिन्न मामलों का खुलासा हुआ है।
दिनांक 09/06/2021 को सीआईटी रोड से कन्हारपुरी जाने के रास्ते में शमशान घाट के पास 06 संदिग्धों को चोरी करने की योजना बनाते कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 311/21 धारा 401 भादवि कायम किया गया। पूछताछ पर आरोपियों (01) राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरी पारा सरोना रायपुर (02) राजेन्द्र सुर्यवंशी पिता अभिमन्यु सुर्यवशी उम्र 22 साल निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली राजo (03) सरजुराम पिता सपन कुमार हलधर उम्र 22 साल निवासी 16 खोली स्टेशन पारा राजनांदगांव (04) प्रवीण सेन पिता मनोज सेन उम्र 19 साल निवासी जमातपारा राजनांदगांव एवं 02: नाबालिक ने सानवी मेडिकल स्टोर ममतानगर राजनांदगांव से नगदी 55000 रूपये एवं सेठी नगर बरदाना दुकान से नगदी 17000 रूपये चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों में चोरी के बाजपता 22000 रुपये जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के अपराध कमांक 263 / 21 एवं 294 / 21 धारा 457 380 भादवि के मामलों का खुलासा हुआ है।
इसी प्रकार थाना लालबाग के 02 प्रकरणों में आरोपी राकेश टंडन पिता प्रकाश टंडन उम्र 22 साल निवासी फरहद एवं थाना सोमनी के अपराध क्रमांक० 138 / 20 धारा 457, 380 भादवि के फरार आरोपिया लक्ष्मीबाई उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया गया।