राजनांदगांव।शौर्यपथ / पूर्व निगम अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सफाई ठेके को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने निगम आयुक्त को ध्यान दिलाते हुए कहा कि अभी वर्तमान में वर्ष 2021,22 के लिए सफाई कार्य हेतु टेंडर आमंत्रित किया गया है, जिसे देखने से पता चला कि पूर्व से संचालित ठेका वाले वार्ड 31, 3, 43,45 जो भाजपा पार्षदों का वार्ड है। जिसे महापौर बिना पार्षदों से चर्चा किए बिना उनके वाडो को काटकर अपने कांग्रेश पार्षदों को खुश करने के लिए नया सफाई ठेका कार्य हेतु वार्ड क्रमांक 1, 22,4,10 को ठेका आमंत्रित किया गया है। यह कार्य जानबूझकर महापौर के द्वारा दुर्भावना वश किया गया है। जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है। निगम आयुक्त से ज्ञापन देकर मांग किया कि अति शीघ्र इस पर उचित कदम उठाकर पूर्व में संचालित भाजपा पार्षदों के वाडोको फिर से वार्षिक टेंडर मे शामिल कर फिर से सफाई कार्य हेतु टेंडर बुलाई जाए निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो मजबूर होकर आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा इसके संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वाले में सर्वश्री पूर्व निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, विजय राय, शरद सिंह, पारस वर्मा, पप्पू सोनकर,गगन आईच, श्रीमती मधु बैद, श्रीमती खेमिन यादव, कमलेश बंधे, सेवक ऊके , राजेश यादव, अजय छैदया, उत्तरा अरुण दामले , रानू जैन, नादान सेन, अभिषेक सेन, भावेश दुबे, अंकित बंधे आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।