Print this page

शराब माफियाओं को राज्य सरकार का खुला संरक्षण : पूर्णिमा साहू

  • Ad Content 1

राजनांदगांव।शौर्यपथ/ महासमुंद जिले में कथित शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने घर के पांच सदस्यों सहित ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। भाजपा ने भी इस हृदय विदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी ठहराया है। छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश सदस्य पूर्णिमा साहू ने हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उनका कहना है कि, शराबबंदी का ढोंग पीटने वाली भूपेश सरकार राज्य के गली-चौराहे में शराब बेचने वालों को खुली छूट दे रखी है और यह घटना भी उसी छूट का नतीजा है। शराब की नशाखोरी की वजह से ही आये दिन हिंसा, लूट, हत्या, आत्महत्या, चोरी, मारपीट व गाली-गलौज से हर तरफ माहौल दूषित होता जा रहा है। महिलाएं अपने शराबी-निकम्मे पति के अत्याचार से त्रस्त हो रही हैं, जिसका सभ्य समाज पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह ग्राम पाटन विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, इसके बावजूद राज्य में शराबबंदी की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। अपराध अपनी चरम सीमा पर है। पूर्णिमा साहू ने आगे कहा है कि महासमुंद में हुई घटना बेहद मार्मिक व पीड़ादायक है। शराब इसी तरह निर्दोष लोगों की जान से कब तक खेलती रहेगी, इसका जवाब कांग्रेस सरकार को देना होगा। सरकार यदि शराबबंदी नहीं कर सकती तो पद में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। -----------------

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey