Print this page

जेल जाने के डर से कर रहे नियुक्तियां रदद

  • Ad Content 1



0 पीड़ित बताएंगे कब और कहां कितने पैसे दिए थे

राजनांदगांव।शौर्यपथ / शिक्षा विभाग में पैसे लेकर सारे नियम कानून को ताक में रखकर अपात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दिया गया, अब एक के बाद एक प्रमाणित हो रहा जब स्वयं जिला शिक्षा अधिकार अपने द्वारा जारी नियुक्ति आदेश को बिना कलेक्टर के संज्ञान में लाए निरस्त कर रहे है।
शिवर लगाकर लोगों को बुला-बुला कर अनुकंपा नियुक्ति दिया गया और पता ही नही था की कैमरा भी चालू है जब शिकायत हुई की अनुकंपा नियुक्तियों में हुई पैसे के लेन-देन सीसीटीवी में भी कैद हो चूका है तो फुटेज डिलिट कर दिया।
कलेक्टर ने डीवीआर की जप्ती बना लिया लेकिन आज तक फुटेज की रीकवरी नही कराया गया और ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही किया गया जिसकी शिकायत प्रेमनारायण वर्मा ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से कर मांग किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर डीवीआर से फुटेज की रीकवरी कराया जाए।
सूत्र बता रहे है कि पीड़ित अब सीधे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना कथन दर्ज कराएंगे कि अनुकंपा नियुक्ति आदेश पाने उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को कब और कहां कितने पैसे दिए थे।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey