राजनांदगांव / शौर्यपथ / 18 जून 2021 के सुबह करीबन 9 बजे ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुआ कि बाध नंबर 1 पुल के नाले में जूट की बोरी में कोई चीज भरा हुआ है, जहां से बदबू आ रही है। सूचना पर तत्काल निरीक्षक रामेश्वर देशमुख एवं टीम मौके पर जाकर देखा चेक किया तो एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसे आसपास पता करने पर ग्राम लालपुर थाना खैरागढ़ के मोतीराम गायकवाड द्वारा मृतिका के शव को पहचान कर पहने हुये कपड़े टी-शर्ट लोवर हाथ में लिखे टैटू बाये हाथ में दिल के अंदर अंग्रेजी में आर लिखा हुआ तथा घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मिले चप्पल से पहचान कर अपनी लड़की श्रीमती रेशमा जोशी पति विक्की जोशी उम्र 25 साल साकिन लालपुर थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव के रूप में पहचान किये। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से शव को बोरी में भरकर नाले में फेक दिये हैं। मौके पर मर्ग क्रमांक 0/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया।
मृतिका के शव का पीएम सीएचसी छुईखदान से कराया गया। डॉक्टर से शार्ट पीएम प्राप्त किया। मृतिका के गर्दन पर मौजूद गला घोटने का निशान मौत का तरीका दम घुटने से हत्या होना लेख करने पर प्रथम दृष्टया हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 139/2021 धारा 302, 201 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ जीसी पति के मार्गदर्शन मे प्रभारी थाना छुईखदान रामेश्वर देशमुख एवं थाना स्टाफ टीम के संदेही दयाराम साहू निवासी अकरजन थाना खैरागढ़ को थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
मेमोरेण्डम कथन में बताया कि हम दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था। रेशमा जोशी अपने पत्नि बनाकर रखने के लिये लगातार दबाव बना रही थी, जिस पर मैंने बोला कि मैं शादीशुदा हूं आपको पत्नि नहीं बना सकता। बोलने पर मुझे बदनाम करने की तथा पुलिस में रिपोर्ट करने की बात बोलने लगी, यदि मुझे पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें फंसा दंूगी, बोलती थी। 15 जून 2021 को अपने रास्ते से हटाने की उद्देश्य बनाकर अपने घर से जुट के बने बोरा को थैला में लेकर घर से निकला और खैरागढ़ मे रेशमा जोशी को मिलने बोला जो मुझे खैरागढ़ में मिली तब हम दोनों मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से मुहडबरी से विक्रमपुर मार्ग निर्माणाधीन पुल के पास गये। रोड से करीबन 75-100 फीट की दूरी के अंदर गये, महुआ झाड के पास शारीरिक संबंध बनाये, उसके बाद मुझे पुनः पत्नि बनाकर रखने की दबाव डालने लगी, तब मंै उसे पहने हुये टी-शर्ट की ऊपर की ओर निकालते हुये चेहरा को टी-शर्ट से पीछे की ओर से गांठ बांध दिया और उसके नाक मुंह को दबाकर कुछ देर रखा, जिसके बाद रेशमा जोशी बेहोश हो गई, तब पहले से रखे अपने पास बोरा में भरकर कुछ ही दूरी पर स्थित नाला जिसमें पानी भरा था फंेक दिया हूं। परेशान होकर रेशमा जोशी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से पीड़िता का मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी को विविधत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लावनिया, सउनि नरेन्द्र गहिने ,सउनि ज्ञानसिंह कोरेटी, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर वैष्णव, प्रधान आरक्षक रूपेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक शिमला उसारे, आरक्षक प्रवीण मेज्ञाम, आरक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक छत्रपाल पैकरा, आरक्षक उदयशंकर बरेट, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक डामेन्द्र सिंह, आरक्षक सुशील साय पैकरा, आरक्षक किशोर मार्बल, आरक्षक शंकर मरकाम, आरक्षक विकास राजपूत, चालक आरक्षक भूषण चन्द्रवंशी की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।