Print this page

ठेलकाडीह में खुला नया थाना,सतीश पुरिया बने पहले थाना प्रभारी

  • Ad Content 1

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ठेलकाडीह को आज नये थाना की मिली सौगात। बुधवार को विधायक भुनेश्‍वर बघेल, कलेक्‍टर तारण प्रकाश सिन्‍हा और एसपी डी. श्रवण की मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्‍हा ने इस नए थाने का उद्घाटन किया । लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही कि वहां पर एक थाना बनाया जाए, ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आज ठेलकाडीह को नए थाने की सौगात मिल गई। नए थाने की सौगात के साथ साथ नया थाना प्रभारी सतीश पूरिया रहेंगे।

0 राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच पहला थाना

राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच 40 किमी की दूरी के बीच इस थाने की शुरुआत की गई है। यह जिले का 29 वां थाना है। अस्‍थाई रुप से इसे साहू समाज के भवन में शुरु किया गया है। इस थाने का प्रभार उपनिरीक्षक सतीष पुरिया को दिया गया है जो कि इससे पहले मुढि़या मोहारा पुलिस चौकी के प्रभारी थे। इसके अलावा यहां 27 अन्‍य लोगों को स्‍टॉफ होगा जिनमें 2 महिला भी शामिल है। इस थाना क्षेत्र में 57 गांव शामिल हैं जिसकी जनसंख्‍या 43 हजार 924 है। ठेलकाडीह क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी ज्‍यादा होती हैं। ऐसे मामलों को लेकर घुमका और खैरागढ़ थाना, मुढि़या मोहारा चौकी पर दबाव काफी ज्‍यादा रहता था जो कि ठेलकाडीह थाने के शुरु होने से कम हो जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के मामले डोंगरगढ़, खैरागढ़ और राजनांदगांव न्‍यायालय के अधीन आएंगे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 23 June 2021 19:33
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey