Print this page

थाना औधी क्षेत्र में मनाया गया टीकाकरण उत्सव

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई मानपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीयुडब्तु श्रीमति सुरेशा चौबे राजनांदगांव तथा श्र्पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल मानपुर के मार्गदर्शन पर औंधी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत बौड़ेगांव में टीकाकरण शिविर में जन चौपाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा वैक्सिन के संबंध में जितने भी भ्रांतियां या अफवाह फैली है, उसके बारे में लोगों से सवाल पूछकर एवं उनका जवाब देकर शंका का समाधान किया गया तथा लोगों को वैक्सिन से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया। टीकाकरण शिविर में थाना औंधी पुलिस के उत्साहवर्धन के परिणाम स्वरूप तथा सरपंच के प्रयास से ग्राम पंचायत बोडेगांव से 157 लोगों को प्रथम डोज तथा 13 लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद लोगों को डायल-112 तथा सायबर फ्राड के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। टीकाकरण में थाना प्रभारी औंधी तारनदास डहरिया, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव सरपंच कंचनमाला भुआर्य, स्वास्थ्य कर्मचारी उज्वला डोगरे, ग्राम सचिव तिलक धुर्वे, प्रधान आरक्षक तेजकुमार किस्पोटूटा, आरक्षक कमलेश कौशल, छन्नूलाल खुटे, चेतन परेन्द्र, रमेश ठाकुर, देवलाल घुब का सराहनीय योगदान रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ