राजनांदगांव / शौर्यपथ / श्रीमती झुना बाई पति स्व. भुवन लाल साहू उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम जरही थाना सोमनी जिला राजनांदगाँव को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल राजनांदगांव में परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया था, जिसकी सूचना जरिये कंट्रोल रूम से प्राप्त होने पर स्टॉफ रवाना किया जाकर तस्दीक किया गया। परिजनों के द्वारा बताया गया की आहता झुना बाई का नाती नोखेलाल साहू के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर गला दबाकर एवं सिर को दिवाल में ठोकर मारकर हत्या करने का जानलेवा प्रयास दिनांक घटना को किया गया था। मामले की आहता महिला झुना बाई के नाती नोखेलाल के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से एवं वृद्ध महिला के गंभीर अवस्था में होने से सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। तदुपरांत पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) व्हीबी नंद के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत एवं थाना स्टॉफ के द्वारा आरोपी नोखेलाल साहू पिता स्व. पोखन लाल साहू उग्र 28 वर्ष साकिन ग्राम जराही, थाना सोमनी की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित किया जाकर फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो दौरान पतासाजी परमालकसा रेल्वे स्टेशन पर आरोपी के बैठे होने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश दिया जाकर गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा पर जेल निरूद्ध कराया गया हैं।