Print this page

सट्टेबाजों से सट्टा-पट्टी व नगदी रकम बरामद

  • Ad Content 1

  राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस महानिर्देशक डीएम अवस्थी द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक व्हीबी नंद के निर्देशन में थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर थाना स्टाफ द्वारा रेड मारकर सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें सट्टेबाज इम्तियाज वारसी पिता अशगर वारसी उम्र 39 साल साकिन तुलसीपुर बख्तावर चाल थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से भदौरिया चौक के पास स्थित उसके पान ठेले से नगदी 1650 रूपये व 1650 रूपये का सट्टा पट्टी, राजू देवांगन पिता दिनेश देवांगन उम्र 24 साल साकिन शंकरपुर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से गोलबाजार से नगदी 2020 रूपये एवं 2020 रूपये का सट्टा पट्टी, राजकुमार वर्मा स्व. गोविंद वर्मा उम्र 30 साल साकिन शंकरपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से ईमाम चौक से नगदी रकम 1980 रूपये एवं 1980 रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई।   बाद आरोपीगणों द्वारा गवाहों से वाद-विवाद करने पर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी थाना कोतवाली द्वारा कार्यवही जारी रहेगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ