राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा-निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे अवैध शराब, जुआ-सट्टा की मुहिम में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एवं थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार क्षेत्र के ढाबों में शराब बिकने व जुआ खेलने की शिकायत पर विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभ प्रयास करते हुये डोंगरगढ शहर के कई जगहो पर रेड कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण एवं सट्टा एक्ट के 3 प्रकरण की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी किशोर साखरे पिता माउदास साखरे उम्र 40 साल निवासी डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 13 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी आवेग चौरसिया पिता मनोज चौरसिया साकिन खुटापारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 17 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 379/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
आरोपी विजय मेश्राम पिता रामलाल मेश्राम निवासी राजीव नगर डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ के कब्जे से 1 नग सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूष्ट अपराध क्रमांक 380/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी राजेन्द्र नाथ पिता मस्तनाथ उम्र 26 निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 1 नग सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 720 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।
आरोपी हरसु सोनी पिता रेखालाल सोनी उम्र 30 साल निवासी मुसराकला थाना डोंगरगढ के कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी व नगदी रकम 700 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर लगातार कार्यवाही किये जाने से क्षेत्रवासी पुलिस के कार्य से खुश है।