राजनांदगांव / शौर्यपथ / अनेकों व्यवसायियों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बांधित होती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सामान दुकान की सीमा में रखकर व्यवसाय करने की अपील की है। साथ ही बैठक के माध्यम से व्यापारियों से भी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की है, ताकि यातायात बांधित न हो।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर के व्यस्तम मार्गो जैसे गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, हलवाई लाईन, सदर लाईन, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक आदि में व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपडा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है, जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा दुकान के सामने अतिक्रमण कर लिया जाता है।
शहर के व्यवस्तम मार्गो में पसरा व ठेला लगाकर भी व्यवसाय किया जाता है, जिससे भी यातायात बाधित होती है और आये दिन दुर्घटना होती है। इसके अलावा स्टेशन रोड के किनारे के दुकानदारों के द्वारा शासकीय भूमि पर टीन शेड एवं तिरपाल लगाया जाता है, जिससे भी यातायात बाधित होती है। इन सब बातो को ध्यान में रखते हुये उन्होंने बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपना सामान दुकान की सीमा में रखे जिससे उन्हें भी व्यवसाय करने में सुविधा हो, इस संबंध में सभी व्यापारियों को भी समझाईस देवे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक के माध्यम से व्यापारियों से कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन करे, समान पार्किंग स्थल पर न रखे तथा बाहर न लटकावे, अपालन की स्थिति में नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में छग चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, पूर्व मंत्री भीमन धनवानी व आशीष अग्रवाल, सदस्य अमर लालवानी सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी उपस्थित थे।