Print this page

चार साल से खड़े जर्जर अधर में पड़ा मकान दे रहा हादसे को न्योता

2018 में जिला प्रशासन ने चलवाया था जेसीबी,केवल भवन को छतिग्रस्त करके चलता बना था तोड़ू दस्ता

गिरता रहता है छतिग्रस्त मकान का मलबा कई दफ़े हो चुके है वार्डवासी ज़ख्मी

 

कोंडागॉव । शौर्यपथ। चार साल पहले तत्कालीन कलेक्टर समीर बिश्नोई ने बेजा कब्जा धारियों से शासकीय जमीन खाली कराने मुहिम चलाई थी,

जिसके चलते 3 करोड़ से अधिक की शासकीय मूल्य की जमीन कब्जा धारियों से मुक्त करवाई गई थी,जिस जमीन का प्रयोग अन्य शासकीय प्रयोजनों में लाया जा रहा है।लेकिन वहीं प्रशासन के तोड़ू दस्ते का अधूरा तोड़फोड़ अभियान आज लोगो के लिए खतरनाक बन गया है,क्योकि प्रशासन ने कुछ भवनों पर तोड़फोड़ की अधूरी कार्यवाही कर भवनों को छतिग्रस्त कर दिया है, जिसका मलबा यदाकदा राहगीरों व मोहल्ले वासियो पर गिरता रहता है ,जिसके चलते कई लोग घायल भी हो चुके है।अगर प्रशासन समय रहते इन खतरनाक जीर्ण भवनों को पूर्ण रूप से नही गिरवाता है तो कभी भी गंभीर हादसे हो सकते है।ऐसा ही एक जर्जर भवन नहर पारा भगतसिंह वार्ड में खड़ा है, वार्ड वासियों ने प्रशासन द्वारा कार्यवाही के दौरान अधूरे तोड़े भवन को जो खतरनाक स्थिती में अब भी जर्जर खड़ा है,उस भवन को पूर्णरूप से तुड़वाने कई दफे जिला प्रशासन से गुहार लगाई है,लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हो सका है ।

      वहीं वार्ड वासियो ने जानकारी देते कहा कि जर्जर खतरनाक भवन मुख्यमार्ग में ही खड़ा है जहाँ से लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा है, जिससे हमेशा जर्जर भवन के चलते लोगों में भय बना रहता है।

मगर मगर इस जर्जन भवन पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है जो कभी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है सवाल वही कि क्या? किसी के जान जाने के बाद अधूरे थोड़े गए मकान को पूरा थोड़ा जाएगा

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ