जगदलपुर, शौर्यपथ। बोधघाट थाना क्षेत्र के शांतिनगर से ऑटो चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पूर्व में भी 02 चोरी के मामलों में आरोपी जा चुका है जेल। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने काला रंग का paggio ape कंपनी का ऑटो जप्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बोधघाट में प्रार्थी लाज़र गोंडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अगस्त के सुबह 08 बजे से 13.30 के मध्य में कोई अज्ञात चोर के द्वारा उसके निवास स्थान कर्मिल चर्च के सामने से उसके पग्गियो एपे ऑटो किमती करीबन 70,000/- रु. को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम तथा मुखबीर की सूचना से आरोपी डेनियल नाग जगदलपुर को शांतिनगर कब्रिस्तान के पास से चोरी किए गए ऑटो के साथ पकड़ा गया तथा विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल को जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।