September 17, 2024
Hindi Hindi
Naresh Dewangan

Naresh Dewangan

जगदलपुर, शौर्यपथ। अपने एकदिवसीय प्रवास पर बस्तर आये केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नही होगा, इन बातों को लेकर एनएमडीसी के अधिकारियों से बैठक भी किया जाएगा।

 

सोमवार की सुबह केंद्रीय इस्पात मंत्री एसडी कुमार स्वामी जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ भाजपा नेताओं ने केंद्रीय इस्पात मंत्री का स्वागत किया, स्वागत के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण या विनिवेशीकरण नही किया जाएगा, इस एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगरनार स्टील प्लांट में पूरा दिन बिताने के साथ ही वहां के अधिकारियों के साथ विशेष जरूरी चर्चा किया जाएगा, इसके अलावा जिन मामलों का निराकरण होना होगा, उसे तत्काल निराकरण भी किया जाएगा, बाकी अन्य मामलों को लेकर एक योजना बनाया जाएगा, जिससे कि बाकी के मामलों को लेकर समाधान किया जाए।

जगदलपुर, शौर्यपथ। दुबई में बैठकर अपने सोशल नेटवर्किंग के जरिये हजारों को अपने झांसे में लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने टीम भेजकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एलओएस जारी कर दिया है, इस बात की जानकारी सोमवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पत्रवार्ता के दौरान बताई, बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह द्वारा देश भर से करीबन 6 करोड़ की ठगी होने का खुलासा हुआ है, इसके बारे में जानकारी पता चला कि एक इन्वेस्टमेंट नाम का पोर्टल बनाया गया है, जहाँ अपने पैसे को डालने के बाद जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते है।

क्या है मामला

24 मई 2024 से 23 जून 2024 के बीच प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर ने फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए, जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा करने की बात कहते हुए इस एप्प के माध्यम से कभी भी पैसे निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन TPG MF डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक खाते से 26 लाख 30 हजार रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया,इस दौरान आरोपी के बैंक खातो की जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर संदेही गुजरात में मिलने पर टीम गठित कर भेजा गया, टीम द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रूपये का ठगी करने एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना दुबई से पाया गया।

भिलाई में दर्ज है मामले

मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत, जामनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया, जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है,

मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है, एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना बताया गया है, इस मामले में बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की राशि लगभग 6 करोड़ है, देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग ज़िले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है।

बस्तर पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी जो दुबई में है, उसे गिरफ्तार करने के लिए एलओसी(लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा, इससे जिस आरोपी के खिलाफ ये जारी किया जाएगा, वे आरोपी ना तो देश से बाहर जा सकेगा, न ही भाग सकता है और सबसे बड़ी बात उसका पासपोर्ट सीज हो जाएगा, कुल मिलाकर उक्त आरोपी वही में रहेगा, जहाँ वह आरोपी मौजूद है।

सायबर फ्रॉड से बचने बस्तर पुलिस की अपील

1. व्हा्टसऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या अन्य प्लेट फॉर्म में दिखाये जाने वाले निवेश के विज्ञापनों से सावधान रहें।  

2. ऐसे प्लेटफॉर्म में उपलब्ध निवेश के विज्ञापन कम धनराशि में अत्याधिक मुनाफे का दावा करते है।

3. ऐसे निवेश में टॉस्क बेस कार्य (रिव्यु, कमेंट, लाईक, शेयर आदि) देकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता है।

4. आरोपी फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाकर अधिक से अधिक धनराशि इनवेस्ट कराने की कोशिश करते है, कोई भी डीमेट एकाउंट उपयोग करने के पूर्व उसकी वैधता जॉच लेवे।

5. निवेश के दौरान, निवेश की धनराशि निजी बैंक खाते अथवा बिज़नेस खातों में यदि जॉ रही हो तो सचेत रहने की आवश्यकता है। 

6. विदेश के नंबरो के माध्यम से निवेश हेतु संपर्क करने पर एैसे निवेश से बचे।

7. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सायबर दोस्त एंव बस्तर पुलिस सोशल मिडिया एकाउंट के माध्यम से सायबर अपराध के प्रति जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर जानकारी साझा की जाती है कृपया कर ऐसे माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें।

8. सायबर ठगी होने पर शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

जगदलपुर, शौर्यपथ। ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की डेरी गड़ाई पूजा विधान सोमवार को सिरहासार भवन में आस्था और श्रद्धा के साथ पूरे उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान बाजे-गाजे के साथ पारम्परिक विधि-विधान से डेरी गड़ाई रस्म अदा की गई। इस मौके पर बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण मांझी और कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस,अपर कलेक्टर सीपी बघेल, तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति रुपेश मरकाम तथा मांझी-चालकी,मेम्बर-मेम्बरीन,पुजारी-सेवादार एवं बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने डेरी गड़ाई पूजा विधान में श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर आगमन के दौरान सोमवार को मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक एनएमडीसी अमितो मुखर्जी, कमिश्नर बस्तर संभाग डोमनसिंह,आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी.,कलेक्टर हरीस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे तथा एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित महापौर श्रीमती सफीरा साहू और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। बस्तर ज़िले के नव पदस्थ कलेक्टर हरीस एस ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर हरीस एस 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इससे पूर्व सुकमा कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहें है। पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर हीरा, उप संचालक जनसंपर्क कमल बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर वन भूमि को मुक्त किया जा रहा है। निर्देशानुसार वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आर.सी.दुग्गा के मार्गदर्शन एवं वनमण्डलाधिकारी बस्तर उत्तम गुप्ता के निर्देशन में उड़नदस्ता, समस्त स्टॉफ ने वन परिक्षेत्र भानपुरी के अन्तर्गत अतिक्रमण की शिकायत के जाँच के लिए राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम एवं वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता टीम के द्वारा कार्यवाही किया गया। 

राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर के द्वारा चपका पी.एफ. 1077 नया 86 में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनके की गई कार्यवाही के तहत उनके पास से 8 बंडल 110 र.मी. चैनलिंक एवं 73 नग बांस के फेंसिंग खुंटा जप्त किया गया। जिसमें ग्राम सोनारपाल से विकास देवांगन द्वारा 0.226 हे. में मिर्ची की खड़ी फसल जप्त कर उनके विरूद्ध वन अपराध कायम किया गया। ग्राम छेडीपारा सोनारपाल से श्री राजू द्वारा 0.450 हेक्टेयर में धान की खड़ी फसल जप्त कर और ग्राम-चपका से श्री तुलसी 0.050 हे. धान की खड़ी फसल जप्त कर उनके विरूद्ध वन अपराध कायम किया गया।

 

इसी तरह वृत्त स्तरीय उड़न दस्ता टीम जगदलपुर के द्वारा ग्राम मुरकुची नया 64 में 20 अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 9.791 हेक्टेयर रकबा में मक्का एवं उड़द के खड़ी फसल जप्त किया गया है। उनके 10 बंडल फेंसिंग तार एवं 300 नग फेंसिंग खुंटा मौके से जप्त किया गया। जिसमें ग्राम-मुरकुची से श्री डमरू द्वारा 0.733 हे. मक्का खड़ी फसल, श्री फूलसिंग द्वारा 2.211 हे. बारवेड वायर 45 कि.ग्रा., फेंसिंग 3 क्विं., खड़ी फसल मक्का, उड़द जप्त कर ,श्री सुरेश द्वारा 2.753 हे. बारवेड वायर 60 कि.ग्रा., मिश्रित फेंसिंग 4.50 कि.ग्रा., खड़ी फसल मक्का, श्री केलूराम एवं अन्य 05 व्यक्ति 2.622 हे. बारवेड वायर 70 कि.ग्रा. मिश्रित जलाऊ 4 क्विं, खड़ी फसल मक्का जप्त कर, श्री रूपनाथ अन्य 03 व्यक्ति .572 हेक्टेयर बारवेड बायर 25 कि.ग्रा. मिश्रित जलाऊ फेंसिंग 2 क्विं, खड़ी फसल मक्का, उड़द जप्त कर उनके विरुद्ध वन अपराध कायम किया गया। समस्त प्रकरणों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर में प्रस्तुत किया जाएगा।

रायपुर, शौर्यपथ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम यहां अपने निवास कार्यालय 75 दिन तक मनाये जाने वाले देश के ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस दौरान बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सर्व संबंधितों को सौंपे गए दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 75 दिन तक चलने वाला बस्तर दशहरा पर्व हरेली अमावस्या के दिन पाट जात्रा पूजा विधान के साथ 4 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है, जो कि 19 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा। यह दशहरा पर्व विभिन्न जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक भावना का महत्वपूर्ण प्रतीक है। 

 

मुख्यमंत्री श्री साय को इस दौरान बस्तर दशहरा उत्सव समिति द्वारा इसमें तिथिवार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के दौरान 15 अक्टूबर 2024 को मुड़िया दरबार का आयोजन होगा। इसी तरह बस्तर दशहरा को भव्य रूप देने के लिए बस्तर मड़ई, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट, एक पेड़ बस्तर के देवी-देवताओं के नाम, बस्तर टूरिस्ट सर्किट, दसरा पसरा, नगरगुड़ी टेंट सिटी, टूरिज्म ट्रेवलर्स आपरेटर मीट, देव सराय, स्वच्छता पखवाड़ा जैसे विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बस्तर दशहरा पर्व में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष यात्री बसों के संचालन के सम्बंध में भी चर्चा की गई। 

 

4 अगस्त को पाट जात्रा पूजा विधान से शुरू हुए ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व 2024 के अंतर्गत 2 अक्टूबर को काछनगादी पूजा विधान, रेलामाता पूजा विधान। 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन नवरात्रि पूजा विधान, रथ परिक्रमा पूजा विधान। 12 अक्टूबर को मावली परघाव विधान, 15 अक्टूबर को काछन जात्रा पूजा विधान और मुरिया दरबार, 16 अक्टूबर को कुटुम्ब जात्रा पूजा विधान, 19 अक्टूबर को मावली माता जी की डोली की विदाई पूजा विधान आयोजित है।

 

 

*मुरिया दरबार*

 

गौरतलब है कि मुरिया दरबार में विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रमुख, नेता और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर संस्कृति, परंपरा और प्रथाओं को सहेजने और सामुदायिक मांग तथा समस्याओं पर विचार करते हैं। इस वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को मुरिया दरबार का आयोजन किया जायेगा।मुरिया दरबार आयोजन के 10 दिन बाद बस्तर संभाग के मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरीन, पुजारी, कोटवार, पटेल, मातागुड़ी के मुख्य पुजारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

 

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कई अभिनव पहल की जा रही है। द बस्तर मड़ई के अंतर्गत बस्तर की प्राकृतिक सौन्दर्य, एतिहासिक एवं पुरातत्विक स्थलों, एडवेंचर स्थलों, सांस्कृतिक स्थलों से पर्यटकों को अवगत कराने के लिए प्रशासन द्वारा "द बस्तर मड़ई" की अवधारणा तैयार की गयी है।

 

 बस्तर मड़ई के अंतर्गत 21 सितम्बर को सामूहिक नृत्य कार्यक्रम, 21 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक बस्तर हाट-आमचो खाजा, 24 सितम्बर को सिरहासार परिसर मैदान में बस्तर नाचा, 27 सितम्बर को पारंपरिक लोक संगीत, 29 सितम्बर को बस्तर की कहानियां एवं हास्य कवि सम्मेलन, 30 सितम्बर को बस्तरिया नाचा जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर से बस्तर दशहरा 2024 की समाप्ति तक बस्तर के पारंपरिक व्यंजन के स्टॉल लगाए जाएंगे।

 

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप तथा विधायक द्वय किरण सिंहदेव व सुश्री लता उसेंडी और मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द, बसवराजू एस, राहुल भगत और सचिव अन्बलगन पी, आयुक्त बस्तर डोमन सिंह, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम, एसपी शलभ सिन्हा उपस्थित रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पर समर्थन मूल्य पर उपार्जित संपूर्ण धान की मिलिंग कराने तथा सुरक्षा एवं रख रखाव में राज्य सरकार के असफल रहने के कारण एक हजार करोड़ से अधिक का धान नष्ट करने का आरोप लगाया गया है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय पाण्डेय ने कहा कि 5 साल तक किसानों के नाम पर राजनीति कर अपनी जेबे भरने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता जनता और किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है। गाय, गोठान और गोबर के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर अपने चहेतों और करीबियों को लाभ पहुंचानी वाली कांग्रेस पार्टी और उनके नेता अब छत्तीसगढ़ का विकास देखकर बौखला गए हैं इसलिए जनता को भ्रमित कर तथ्यहीन एवं निराधार आरोप लगा रहे है।

 

संजय पाण्डेय ने बताया कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही किसानों के हित व उनके अधिकारों के लिए काम किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दो वर्ष का बकाया धान बोनस देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही हमने किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिया। 3100 रुपए प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी की और किसानों को एक मुश्त पैसा भी दिया। इस प्रकार भाजपा सरकार के किसान हितैषी नीतियों एवं सुशासन के कारण राज्य में अब तक सर्वाधिक 144.92 लाख मे. टन धान का उपार्जन किया गया है। वर्तमान भाजपा सरकार के सुदृढ़ नीतियों एवं सुव्यवस्थित भण्डारण, उठाव एवं मिलिंग कार्ययोजना के कारण प्रदेश में उपार्जित 144.92 लाख मे.टन में से 144.50 लाख मे. टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा चुका है, जोकि कुल उपार्जित धान का लगभग 99.71 प्रतिशत है।

 

संजय पाण्डेय ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में 4 सितम्बर की स्थिति में दर्शित शेष अल्प मात्रा 0.41 लाख मे. टन धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं होने के कारण उठाव हेतु शेष दर्शित है, जो कि कुल उपार्जित मात्रा का लगभग 0.29 प्रतिशत है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में क्रमशः लगभग 2.07 एवं 2.94 प्रतिशत सूखत / कमी रहा है। इस प्रकार स्पष्ट है कि वर्ष 2023-24 में रिकार्ड मात्रा में खरीदी उपरांत भी हमारी सरकार ने कांग्रेस की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रबंधन किया है। कांग्रेस केवल जनता और प्रदेश के किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है। 5 वर्षों तक रुके विकास कार्यों को आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में आज भाजपा सरकार कर रही है। आज भाजपा सरकार के सुशासन में गरीबों को 8 लाख पक्के आवास मिल रहें हैं जिसे कांग्रेस ने रोक के रखा था। स्वच्छ जल, पक्की सड़कें, महिलाओं को सम्मान मिलने के साथ ही हमारे बस्तर क्षेत्र में नियद नेल्लार जैसी योजनाओं से आज नक्सलवाद भी कम हो रहा है यह सब देखकर कांग्रेस बौखलाई हुई है और बिना तथ्यों के आरोप लगाकर जनता को भटकाने का काम कर रही है।

जगदलपुर / शौर्यपथ। पति के दीर्घायु व रक्षा के लिए सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को दिनभर हरतालिका तीज व्रत कर निर्जला उपवास रखा। यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए करती है। इस पर्व के दिन जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति और पुत्र के कल्याण के लिए निर्जला व्रत रखती है। वहीं कुवांरी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं। 

 

इस पर्व को लेकर शहर के रश्मि देवांगन, रीना देवांगन, बबली लहरे, हेमलता देवांगन ने बताया की तीज पर्व भाद्रपद (भादो) महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है। पति की दीर्घायु एवं परिवार के सुख समृद्धि के लिए यह व्रत मायके मे रखा जाता है। सुहागिन तीज मनाने के लिए अपने मायके जाती है जिन महिलाओं का मायके जाना संभव नही हो पाता है उनके द्वारा अपने ससुराल में ही रहकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है । हरतालिका तीज के एक दिन पहले गुरुवार को सुहागिनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार रात में करेला-चावल (करू भात) ग्रहण कर निर्जला व्रत प्रारंभ किया। इस व्रत को महिलाये निर्जला उपवास रखकर आस पास के नदी या तलाब से बालू की मिट्टी निकाल शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं, और पति के दीर्घायु होने की कामना करती है। इस पर्व के दिन जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति और पुत्र के कल्याण के लिए निर्जला व्रत रखती है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस पूजा के पूजन सामग्री में प्रमुख रूप से गीली मिट्टी, बेल पत्र शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल और फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनेउ, वस्त्र, मौसमी फल फूल, नारियल, कलश, अबीर, चंदन, घी, कपूर, कुमकुम, दीपक, दही, चीनी, दूध और शहद आदि की आवश्यकता होती है।

जगदलपुर, शौर्यपथ। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल अपने बस्तर जिले के प्रवास में डीमरापाल स्थित मेडिकल अस्पताल और महारानी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल अस्पताल के निरीक्षण में अस्थि वार्ड, शिशु वार्ड, नर्सिंग वार्ड, ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया और महारानी अस्पताल में ओपीडी वार्ड, शिशु वार्ड एवं अन्नपूर्णा रसोई कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा, अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। शिशु वार्ड में बच्चों को फल का भी वितरण किए। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को बेहतर रखने, ऑपरेशन थियेटर में आवश्यक संसाधनों के लिये प्रस्ताव देने और मरीजों के परिजनों के प्रतीक्षालय कक्ष में टीवी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही महारानी अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई घर के मॉडल को अन्य जिलों में लागू करवाने के दिए निर्देश दिए। मंत्री ने मेडिकल अस्पताल में बाथरूम और किचन की पानी निकासी की समस्या के निराकरण हेतु सीजी मेडिकल हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के शौचालय का भी निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री ने किया और सफाई व्यवस्था के लिए सराहना की। निरीक्षण के दौरान सांसद महेश कश्यप,विधायक किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, गणमान्य जनप्रतिनिधि, एसीएस मनोज पिंगुआ, मिशन संचालक जगदीश सोनकर, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, प्रभारी डीन डॉ नवीन दूल्हानी,अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू सहित अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Page 1 of 4

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)