Notice: Trying to get property 'alias' of non-object in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/components/com_k2/router.php on line 292
Shourya Path News - लक्ज़री कार से लाखों रुपए का गांजा ले जाते बस्तर पुलिस ने दो लोगो को पकड़ा

Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 23
Print this page

लक्ज़री कार से लाखों रुपए का गांजा ले जाते बस्तर पुलिस ने दो लोगो को पकड़ा

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये उड़ीसा राज्य से बस्तर होकर गांजा को हरियाणा राज्य फार्चुनर कार में परिवहन करते दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 251.500 किलोग्राम गांजा, एक नग मोबाईल, फार्चुनर वाहन जुमला किमत 45,16,500/ रूपये को जप्त किया।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया है। गुरुवार को मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर माचकोट जंगल के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा ग्राम माचकोट चौक के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर नविन कुमार सैमी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जामनी जिला जींद (हरियाणा) एवं योगेश कुमार पुनिया उम्र 26 वर्ष ग्राम सिंधवी खेरा जिला जींद (हरियाणा) का रहने वाला बताये मौके पर आरोपीयो के फार्चुनर कार को चेक करने पर कार से कुल 48 पैकेटो में जुमला वजन 251.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 25,15000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 1500 / रूपये कुल जुमला 45,16500/ रूपये को जप्त कर आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

इस मामले में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सउनि जदुराम बघेल, प्रधान, विकास सिंह, विनोद यादव आर० चेतन बघेल, चंन्द्र कुमार कंवर, राजेश कश्यप, डीएसएफ आरक्षक मनोज कश्यप, कार्तिक नाग, भास्कर भारद्वाज, सैनिक जगन्नाथ नाग कि महत्वपुर्ण भुमिका रही।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 308
Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan