Print this page

विराट हिन्दू सम्मेलन में 600 परिवार के लोगो को मूल धर्म मे कराया वापसी

जगदलपुर, शौर्यपथ। जांजगीर चांपा जिले के सक्ति में सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।

विराट हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में रामबालक दास महाराज , साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ,बस्तर सांसद महेश कश्यप व भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने 600 परिवार के लोगो के पैर धुलाकर एवम तिलक लगाकर उन्हें मूल हिन्दू धर्म वापसी कराया है। इस कार्यक्रम में बाबा रामबालक दास, बाबा रामरूप दास, बाबा अजय उपध्याय ने मौजूद लोगों को धर्म के प्रति प्रवचन के माध्यम से जागरूक किया।

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan