Print this page

मारकेल में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित प्रीमियम लिग मैच की फाईनल मैच समापन

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। ग्राम पंचायत मारकेल में पंचायत स्थर का क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित प्रीमियम लिग मैच की फाईनल मैच समापन हुआ जिसमे पांच टीम ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम पुरुस्कार 10000 रु और ट्रापी/श्रीराम इलेवन मतामंदिर पारा मारकेल को दिया गया वही दितिय पुरूस्कार 7000 रु और ट्रापी/येवेंजर पटेल पारा मारकेल को दिया गया।

मुख्य अतिथि हरि साहू ने बताया खेल कि शुरुआत सनातन संस्कृति रिती निति से सुभारंभ किया गया तत्पश्चात खिलाड़ीओ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। श्री साहू ने आगे बताया कि खेल से युवाओ को जोड़ा जा सकता है छेत्र के युवाओं को खेल प्रति ज्यादा लगाव है इसलिए लगातार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है छेत्र के साथ साथ जिला और राज्य स्तर में खेल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारी राज्य सरकार की योजना भी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के माध्यम से उनका भविष्य को आगे बढ़ाया जा सके । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हरि साहू,महादेव बघेल, मोहन सेठिया,विरेंद कच्छ, जगतराम पटेल,देवीसिंग बैसरा,रूपसिंह बैसरा,शिव बालक बैसरा,मुंडरा चालकी,गोविंद बघेल, बंशीधर कोटवार,गोपाल बैसरा,संजय सेठिया, सूरी सेठिया, कमलराम सेठिया उपसरपंच,शंकर बघेल पंच, बिनोद बघेल,धनसिंग बघेल,महादेव बघेल,बेनुधर बघेल,पप्पु चालकी,जितेंद बाकडा,मानसिंग,अर्जून नाग, पवनकार बघेल, प्रसांत चालकी,राजाराम बघेल,सुरेंद्र बघेल,सुखदेव बघेल,सागर पटेल,आदित्य सेठिया,नारायण बघेल,प्रभु दास,तुलसीदास बाज,राजिमधर बाज,बाबूराम बघेल,राजेश नाग,करण चालकी,सुखदेव बघेल,विकाश बघेल,संजय पानी और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan