Print this page

अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यस्थाओ पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। औचिक निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर शनिवार को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने नाराजगी जाहिर की है। नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद ने तत्काल ही सम्बंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिए है।बस्तर सांसद महेश कश्यप शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने बस्तर जिले के अंतिम छोर में बसे सुदूर ग्राम पखनार पहुंचे हुए थे. कार्यक्रमों में शामिल होने से पूर्व बस्तर सांसद पखनार स्थित छात्रावास पहुंचे, जहाँ उन्होंने छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, इसके बाद सांसद ने छात्रों को जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। छात्रावास के बाद सांसद सीधे पखनार के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, अस्पताल पहुँचने पर सांसद ने वहां मौजूद स्थितियों सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही यहां सांसद ने कुछ मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात की मरीज और उनके परिजनों ने सांसद को अस्पताल में फैली अव्यवस्था से अवगत कराया, शिकायत मिलने और अस्पताल में फैली अव्यवस्था को लेकर सांसद नाराज हो गए नाराज सांसद ने तत्काल ही सम्बंधित अधिकारी को फ़ोन लगाकर फटकार लगाई, इसके साथ ही सांसद ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारी को दिए है। इस दौरान बस्तर सांसद ने कहा कि क्षेत्रवासियों के सभी सुविधाएं जिला प्रशासन मुहैया करवाये, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को ले कर किसी भी प्रकार की कोताही ना बरता जाये।

*सांसद ने विकास कार्यो का किया भूमिपूजन*

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शनिवार को सांसद व विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत पखनार -1 , ग्राम पंचायत नीलेगोंडी बोदेनार,ग्राम पंचायत केलाउर,ग्राम पंचायत पखनार 3 में सीसी सड़क,पुलिया सहित अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन किया है।

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan