जगदलपुर, शौर्यपथ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लालबाग मैदान, जगदलपुर में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान 16 विभागों द्वारा आकर्षक एवं सुसज्जित झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बस्तर पुलिस की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
बस्तर पुलिस की झांकी की थीम “साइबर सुरक्षित रहेगा बस्तर – बढ़ेगा बस्तर एवं सड़क सुरक्षा” रही। झांकी के माध्यम से आम जनता को साइबर अपराधों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रभावी संदेश दिया गया।
झांकी में डिजिटल अरेस्ट स्कैम, बीमा योजना स्कैम, एपीके फाइल स्कैम तथा इन्वेस्टमेंट स्कैम जैसे बढ़ते साइबर अपराधों के तरीकों को दर्शाते हुए उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। वहीं युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए बैटमैन, स्पाइडरमैन, कैप्टन अमेरिका और हीमैन जैसे लोकप्रिय हेरोइक आइकॉन के माध्यम से हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
बस्तर पुलिस की यह झांकी संदेश, प्रस्तुति और जन-जागरूकता के दृष्टिकोण से अत्यंत प्रभावशाली रही, जिसे निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।